सीतापुर, जून 15 -- बिसवां, संवाददाता। कस्बे के मोहल्ला मियांगंज स्थित नूरी मस्जिद मदरसा दारुल उलूम मोइनिया रहमानिया में इस्लाम के तीसरे खलीफा हजरत उस्मान गनी (रजि.) के शहादत दिवस को यौमे उस्माने गनी के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित जलसे मे मौलाना फैजान हुसैन कादरी ने बताया कि हजरत उस्मान गनी इस्लाम के तीसरे खलीफा, नबी पाक के सबसे करीबी साथी एवं दूर के भांजे थे। उन्होंने इस्लाम को फैलाने में अहम भूमिका निभाई। वह बहुत ही नरम दिल और बेहद सखी (दानी) थे। लोगों की मदद करना आप की आदत थी। इस्लाम के दुश्मनों ने हजरत उस्मान गनी को शहीद कर दिया। इस मौके पर मास्टर तबस्सुम हुसैन, अब्दुल अतीक खां, सय्यद हुसैन कादरी, मौलवी इस्माइल कादरी, हाफिज मेराज अकमल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...