सीतापुर, जून 16 -- सीतापुर, संवाददाता। नैमिषारण्य के महंत विद्या चैतन्य ने पुलिस को तहरीर देते हुए एक युवक पर सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी और लोकेशन शेयर करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में नैमिषारण्य पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नैमिषारण्य के महंत स्वामी विद्या चैतन्य गुरु गुरुदेव स्वामी नारदानन्द सरस्वती निवासी-नैमिषारण्य समाधि स्थल ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वेद प्रकाश शास्त्री निवासी सीतापुर वर्तमान में लखनऊ में कहीं रह रहा है। फेसबुक आईडी ज्योतिषी वेद प्रकाश शास्त्री ने अपनी फेसबुक वाल पर प्रार्थी की समाज में प्रतिष्ठा एवं छवि भंग करने के लिये झूठा पोस्ट करा है। विपक्षी आये दिन सोशल प्लेटफार्म पर प्रार्थी की सामाजिक प्रतिष्ठा एवं छवि धूमिल कर रहा है। सरकार द्वारा प्रार्थी को निशुल्क सुरक्षा प्रदान की ...