शाहजहांपुर, मई 25 -- रोजा, संवाददाता। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर रोजा क्षेत्र स्थित हांडा कॉलोनी फ्लाईओवर पर शुक्रवार रात को सड़क हादसे में बस क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि रोडवेज बस में सवार कई यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे से कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति भी बन गई। मध्य प्रदेश से कोयला लेकर बरेली की ओर जा रहा एक ट्रक जब हांडा कॉलोनी फ्लाईओवर पर पहुंचा तो उसके आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इससे पीछे आ रहा कोयला लदा ट्रक उस ट्रक से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ठीक उसी समय सीतापुर से बरेली जा रही रोडवेज की एक बस भी उसी दिशा में आ रही थी, जो हादसे का शिकार हुए ट्रक में पीछे से टकरा गई। हादसे में बस में बैठे यात्रियों को हल्की चोट...