सीतापुर, मई 11 -- सीतापुर। परिवहन निगम के द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सीतापुर से देहरादून के लिए सीधी बस सेवा की शुरूआत की गई है। एआरएम राकेश कुमार ने बाताया कि सीतापुर से देहरादून जाने वाले यात्रियों को सीधी बस सेवा न होने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीतापुर परिवहन निगम के द्वारा 52 सीट वाली सीतापुर से देहरादून के लिए सीधी बस सेवा शुरू की गई है। यह बस प्रतिदिन दोपहर तीन बजे सीतापुर से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...