लखनऊ, जून 24 -- सिविल अस्पताल स्थित पानी की टंकी पर मंगलवार सुबह एक पुजारी चढ़ गया। अस्पताल कर्मियों ने उसे नीचे उतारने का प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर हजरतगंज पुलिस को सूचना दी गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुजारी को नीचे उतरा गया। इसके बाद दरोगा के साथ पुजारी और उनकी बहन को मुख्यमंत्री आवास ले जाया गया। जहां शिकायत प्रकोष्ठ में पुजारी ने पत्र दिया है। मंदिर की जमीन पर कब्जे से परेशान इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने बताया कि लहरपुर बेहटी निवासी रमाशंकर तिवारी प्राचीन पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी हैं। जिनका मोहल्ले के ही विशाल कपूर से जमीन को लेकर विवाद है। रमाशंकर के मुताबिक विशाल कपूर ने मंदिर के नाम पर दर्ज जमीन को जाली कागज बना कर बेच दिया है। इस बात की शिकायत पीड़ित ने लहरपुर पुलिस से की थी। तहसील स्तार पर कई बार प्रार्थ...