सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। लोक निर्माण खंड के प्रांतीय खंड में कार्यरत तीन कर्मचारी अपनी अधिवर्षिता आयु 60 वर्ष पूरी कर सेवानिवृत्त हो गये। ऐसे में पीडब्लूडी नियमित वर्कचार्ज कर्मचारी संघ ने शनिवार को लोक निर्माण खंड परिसर में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें यूनियन के सभी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानपूर्वक विदाई दी। बेलदार के पद से मालती देवी और कालिका और मेट के पद से पे्रम बीते जून और जुलाई महीने में सेवानिवृत्त हुये। संघ अध्यक्ष सतेंद्र कुमार गुप्ता ने कहा कि हमारे साथी सेवानिवृत्त हो गये हैं। उन्होंने बेहतर ढंग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है। अब वह कार्यालय आने-जाने के लिए समय बंधन से आजाद होंगे और अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकेंगे। जिला मंत्री उमेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि...