सीतापुर, मई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। मौसम के मिजाज में मंगलवार को तमाम उतार-चढ़ाव देखा गया। दिन की शुरूआत ठंडी पछुआ हवा के झोंकों के साथ हुई, लेकिन दोपहर होते-होते दोपहर को तेज धूप से सभी परेशान हो उठे। शाम को एक बार फिर ठंडी हवा ने लोगों को राहत दी है। सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ तेज धूप निकल आई। दोपहर में तेज धूप होने से लोगों को गर्मी का भरपूर अहसास हुआ। ऐसे में लोगों ने घर से बाहर निकलने से बचने की कोशिश की। शाम ढलते-ढलते एक बार फिर मौसम ने करवट बदली, आसमान में हल्की बदली छाने और ठंडी हवा के चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। लोगों ने इस रूमानी मौसम का जमकर लुत्फ उठाया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन में पश्च...