सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। सिंघानिया एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में शनिवार को विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें कक्षा पांच से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग की गई है। लखनऊ के एक निजी संस्थान के काउंसलर के वीके चौधरी और उनकी टीम के सदस्यों ने छात्रों को उनकी प्रतिभा और रुचि के अनुसार विषय के चुनाव की सलाह दी है। साथ ही जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय के प्रबंधन और अनुशासन के महत्व की जानकारी दी है। साथ ही बताया कि संस्थान के द्वारा कक्षा पांच से 10वीं तक राष्ट्रीय स्तर पर छात्रवृत्ति परीक्षा 12 अक्टूबर को होगी। छात्र-छात्राएं प्रतिभाग कर लाभ ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...