सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। गरीब लोगों का दो चार हजार बकाया होता है तो उनका कनेक्शन काट दिया जा रहा है। बड़े बकायेदारों के कनेक्शन भी काटिये। वह तो पांच-पांच छह-छह एसी चला रहे हैं। शहर के कई मोहल्लों में कई-कई घंटे बिजली की कटौती की जा रही है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। कुछ ऐसे ही तल्ख तेवर के साथ कांग्रेस सांसद राकेश राठौर ने बिजली विभाग के आला अधिकारियों से बात की। विकास भवन सभागार में बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को देखते हुये सांसद राकेश राठौर ने आला अधिकारियों से वार्ता की। सांसद ने कहा कि जिले भर में बिजली की अंधाधुंध कटौती की जा रही है। रात-रात भर बिजली गायब हो जाती है। जिससे लोग परेशान हैं। उन्होंने जर्जर लाइन को ठीक करने के निर्देश दिये और कहा कि जहां क्षमता वृद्धि की जरुरत है वहां क्षमता वृद्धि की जाये। साथ ही ...