सीतापुर, मई 7 -- मछरेहटा, संवाददाता। थाना क्षेत्र मछरेहटा के अंतर्गत ग्राम पंचायत रमुवापुर में 23 वर्षीय युवक पंकज कुमार का शव मंगलवार सुबह तालाब किनारे पेड़ से लटका पाया गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिले पर भेज दिया। युवक की मौत की सूचना घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक पंकज कुमार पुत्र स्व मोलहे ग्राम पंचायत ऊंचाखेड़ा थाना कमलापुर का निवासी था। इनका विवाह लगभग तीन वर्ष पहले हुआ था। पंकज रमुवापुर अपनी पत्नी के साथ तीन दिन पूर्व मौसिया ससुर हरद्वारी के घर किसी कार्य से आए हुए थे। लेकिन पंकज कुमार सोमवार की दोपहर खाना खाकर घर के बाहर घुमने टहलने निकला था, लेकिन वापस घर नही पहुंचा। बताया जाता है कि परिजन तलाश करने बाहर निकले। लेकिन पूरी ात वह कहीं भी नहीं मिला। सुबह होते ही गांव...