सीतापुर, अगस्त 2 -- कमलापुर, संवाददाता। राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आगामी 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान शुरू हो रहा है। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अभियान के दौरान प्रत्येक आशा लोगों को अपने सामने ही फाइलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगी। यह बात सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव वर्मा ने सीएचसी सभागार में आयोजित आशा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण के दौरान कही। बीपीएम कोहनूर सिंह ने बताया कि फाइलेरिया की दवा साल में एक बार प्रत्येक व्यक्ति को खानी चाहिए। सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्तियों के अलावा यह दवा सभी को खिलाना जरूरी है। प्रोजेक्ट कंसर्न ऑफ इंडिया की एसएमसी मनीषा यादव ने बताया कि कि फाइलेरिया क्यूलेक्स मच्छर ...