सीतापुर, फरवरी 15 -- छोटे भाई के सीने में लगी गोली, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर सभासद समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच सीतापुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बाइक सवार दो सगे भाइयों को घेरकर उन पर फायरिंग की गई। घटना में छोटे भाई के सीने में गोली लगी है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया है। घटना का पुरानी रंजिश के चलते होना बताया जा रहा है। घटना में सभासद नितिन सिंह और अतुल सिंह समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। देर रात गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इलाकाई लोग सड़कों में निकल आए। शहर में गैंगवार होने की सूचना आग की तरह फैल गई। हुए गोलीकांड की जानकारी मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस और रामकोट पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरु ...