सीतापुर, अप्रैल 10 -- सीतापुर, संवाददाता। बहुजन समाज पार्टी सदर विधानसभा का आयोजन बुधवार को हरदोई चुंगी स्थित एक गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला प्रभारी डॉ. सुशील कुमार मुन्ना रहे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सदर विधानसभा प्रभारी सोबरन लाल गौतम व प्रभारी विनोद राजवंशी रहे। मुख्य अतिथि ने बताया कि आने वाली 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर सभी को सपरिवार अंबेडकर पार्क लखनऊ चलना है। कार्यक्रम में सदर विधानसभा मंे विधान सभा उपाध्यक्ष के पद पर मुस्लिम राईन को चुना गया। वहीं कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी विकास पाण्डेय को दी गयी। नवनियुक्त दोनों पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव अजीत भारती, अध्यक्ष अनिल भारती, पूर्व लखनऊ मण्डल कोआर्डिनेटर जाहिद अंसारी, प...