सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र के कस्बे अटरिया में सड़क हादसे में घायल युवक की इलाज के दौरान सात दिन बाद मौत हो गयी। मौत की जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक नरपतिपुर निवासी कौशल यादव 25 पुत्र स्व गजराज की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह 15 अप्रैल को लखनऊ से बिरसिंहपुर गांव में एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। अटरिया कस्बे में बाइक एक्सीडेन्ट में वह घायल हो गए थे। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया था। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के बाद कौशल दो दिन पहले ही अपने घर नरपतिपुर लौटे थे। परिजन घर पर उनका इलाज करवा रहे थे। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी रोहित दुबे ने ...