सीतापुर, फरवरी 24 -- कमलापुर/अटरिया, संवाददाता। रफ्तार के चलते होने वाले हादसों से होने वाली मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को अलग अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गई। पहली हादसा कमलापुर थाना क्षेत्र में हाइवे पर कैप्टन मनोज पांडेय गेट के पास हुआ। जहां एक दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। मृतक राजेन्द्र प्रसाद पुत्र अयोध्या निवासी रुपापुरवा साइकिल से अपना ठेला बंद कर अपने घर जा रहे थे। वह हाइवे पर पहुंचे ही थे तभी सीतापुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। घटना में मौके पर ही युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कमलापुर पुलिस ने मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। वहीं दूसरी घटना अटरिया में हुई जहां हाईवे पर सोमवार दोपहर सड़क पार कर रहे ...