सीतापुर, अप्रैल 10 -- सीतापुर, संवाददाता। मानपुर-बिसवां मार्ग पर एक युवक का खतरनाक बाइक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक बाइक चलाते समय हैंडिल को छोड़कर बैठा हुआ है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक ने सड़क पर यह स्टंट किया और खुद ही वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ स्टंटबाज के लिए, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बाइक सवार की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...