सीतापुर, अप्रैल 10 -- महमूदाबाद, संवाददाता। मां संकटा देवी धाम में वासंतिक नवरात्र के अवसर पर चल रहे 30 दिवसीय ऐतिहासिक मेला महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक मंच पर न्यू भारत नाट्य कला परिषद के कलाकारों ने नाटक छत्रपति शिवा जी महाराज उर्फ मराठा शेर का आकर्षक संजीव मंचन किया। वीर शिवाजी, येसा जी कंक व आदिल शाह का सजीव मनोहारी मंचन पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। नाटक के दौरान आदिल शाह के द्वारा मराठा शेर छत्रपति शिवाजी महाराज को धोखे से बंदी बनाकर या मार कर लाने के लिए अपने विशेष सैनिकों सलीम, तुर्रम खां व खुर्रम भेजा जाता है। रूप बदलकर जासूसी कर रहे मुगल सैनिकों की सच्चाई मराठा सैनिक जीवा जी व घना जी जान लेते हैं और सलीम को मौत के घाट उतार कर तुर्रम खां व खुर्रम खान के हाथों आदिल शाह को संदेश भेजते हैं। उधर मराठा सम्राट वीर शिवाजी म...