मुरादाबाद, फरवरी 13 -- सीतापुर-शाहजहांपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन आठ दिन के लिए रद कर दी गई है। 13 से 20 फरवरी तक रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन बंद रखने का फैसला किया है। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कोहरे के कारण सीतापुर-शाहजहांपुर के अलावा सीतापुर से गोंडा पैसेंजर ट्रेन का भी आठ दिन के लिए संचालन रोका गया है। 22 को अमृतसर से अयोध्या तक चलेगी स्पेशल ट्रेन मुरादाबाद। ट्रेनों का दबाव कम करने के लिए रेलवे अमृतसर-अयोध्या के बीच स्पेशल ट्रेन चलाएगा। स्पेशल ट्रेन(04621-22) 20 फरवरी को अमृतसर से चलेगी। जबकि 22 फरवरी से ट्रेन को अयोध्या से वापसी के लिए चलाई जाएगी। दो फेरे वाली यह ट्रेन जंडियाला, जालंधर कैंट, लुधियाना, धुरी, अंबाला कैंट, सहारनपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर से लखनऊ व अयोध्या के बीच संचालित होगी। मुरादा...