सीतापुर, जून 13 -- अकबरपुर, संवाददाता। विकास खण्ड परसेंडी के मेंहदीपुरवा चौराहे पर स्थित बबलू गुप्ता की किराना और पान की दुकान में बीती रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। दुकान में रखे दो फ्रिज, बैटरी, बिस्किट, नमकीन और पान मसाला समेत अन्य सामान आग की चपेट में आ गया। दुकानदार बबलू गुप्ता के अनुसार रात को दुकान बंद करते समय सब कुछ ठीक था। सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का सारा सामान जल चुका था। दुकानदार ने बताया कि इस आग से उन्हें लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...