सीतापुर, अप्रैल 19 -- सीतापुर। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सूर्य कुंड मंदिर के पास शारदा सहायक नहर में एक युवती का शव उतराता हुआ मिला है। गुरुवार शाम को स्थानीय लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। युवती की उम्र करीब 25 वर्ष बताई जा रही है। शव लहरपुर से बिसवां की दिशा में तेज धारा में बह रहा था। पानी के तेज बहाव के कारण शव को निकाल पाना संभव नहीं हो सका। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने पुलिस टीम को तुरंत मौके पर भेजा। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही शव आगे जा चुका था। पुलिस ने आसपास के थानों को सतर्क कर दिया है। पुलिस युवती की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...