सीतापुर, अप्रैल 23 -- सीतापुर। विशेष संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक मंगलवार को विकास भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी निधी बंसल ने की। इस मौके पर उन्होंने अभियान के संचालन के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा की जा रही गतिविधियों की समीक्षा की। सीडीओ निधि बंसल ने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों फागिंग एवं एंटी लार्वा के छिड़काव किए जाने पर जोर दिया। इसके साथ ही समस्त अन्य विभागों को प्रत्येक दशा में शत-प्रतिशत उपलब्धि कराए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी सहयोगी स्वैच्छिक संगठनों को भी निर्देशित किया कि वह विशेष संचारी रोग अभियान एवं दस्तक अभियान के सभी विभागों के साथ आपसी समन्वय एवं ताल-मेल से काम करें। इस मौके पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दीपेंद्र वर्मा ने स्वास्थ्य समेत ...