सीतापुर, दिसम्बर 7 -- सीतापुर, संवाददाता। बिसवां के सांडा में ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित कम्पोजिट शराब की दुकान में नकब लगाकर चोरों ने 47 हजार रुपये नगद व 29 पेटी शराब चोरी कर ले गये। इतना ही नहीं चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिये और डीवीआर भी उठा ले गए। तहरीर पर पुलिस जांच कर रही है। आशा सिंह साण्डा में कम्पोजिट शराब की दुकान चलाती है। आशा के मुताबिक शनिवार को कर्मचारियों ने दुकान बंद की थी। कर्मचारी सुबह दुकान खोलकर भीतर गए तो देखा की सामान फैला पड़ा था। दुकान के पीछे के हिस्से पर नकब लगी हुई थी। गल्ले में रखे 47 हजार रुपये व 29 पेटी शराब की पेटी गायब थी। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिये। इंस्पेक्टर के मुताबिक जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...