सीतापुर, मई 5 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया थाना क्षेत्र के भगवानपुर में रविवार को विवाहिता का शव घर के कमरे में फंदे पर लटकता हुआ मिला। शव मिलने की सूचना से घर में चीखपुकार मच गई। परिजनों को मामले की जब तक जानकारी हुई तब तक विवाहिता की मौत हो गयी। भगवानपुर गांव में 26 वर्षीय गीता रावत पत्नी अवधेश रावत का घर के कमरे में पंखे के कुंडे से लटकता हुआ शव मिला। बताया गया कि गीता किसी मामले से नाराज होकर कमरे में चली गयी थी और कमरे का दरवाजा भी बंद कर लिया था। काफी देर तक दरवाजा न खुलने पर परिजनों ने आवाज लगाई। लेकिन कोई आवाज नहीं आई, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो गीता फंदे पर लटकी थी। मामले की सूचना परिवारीजनों ने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नीचे उतारा और परिजनों से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार...