सीतापुर, मई 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। रामपुर कलां थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहिता का शव घर में फंदे से लटकता हुआ मिला। विवाहिता का एक दिन पूर्व घर में पति से विवाद हुआ था। मायका पक्ष ने ससुराली पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में पीएम के लिए भेज दिया है। रामपुर कलां थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी गीता (26) पत्नी नरेंद्र कुमार का शव उसके घर मे रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर लटकता मिला। सुबह उठने पर परिजनों को शव लटकने की जानकारी हुई। मामले की सूचना गीता के परिजनों और स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मृतका का परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को उतारते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। मृतका गीता के पिता मेवालाल ने पति नरेन्द्र समेत पांच लोगो पर हत्या कर शव लटकाए जाने का आ...