सीतापुर, अप्रैल 25 -- सीतापुर, संवाददाता। अप्रैल माह के आखिर से ही गर्मी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू का दिया है। अभी तक तो तेज धूप ने बेहाल किया था, अब गर्म लू के थपेड़ों से जनजीवन अस्त-व्यस्त सा हो गया है। दोपहर होते होते सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। ऐसे में स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे तेज धूप और गर्म हवाओं से बेहाल हो रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुये बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह ने परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त कक्षा एक से आठ तक के समस्त विद्यालयों का संचालन 28 अप्रैल तक सुबह 7.30 से दोपहर 12.30 तक कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...