सीतापुर, अप्रैल 10 -- सीतापुर, संवाददाता। डीएम अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आगामी गर्मी के मौसम में लू से बचाव के दृष्टिगत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक सम्पन्न हुयी। डीएम ने कहा कि लू से बचाव हेतु उपायों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये। सभी सम्बंधित अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई जनहानि न हो, इसके दृष्टिगत निर्देशों के अनुसार व्यापक तैयारियां करें। डीएम और सीएमओ ने निर्देश दिए कि लू से उपचार के सम्बन्ध में एसओपी बनाते हुए सभी सीएचसी और पीएचसी पर प्रशिक्षण भी कराया जाये। अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान चलाकर कार्यालयों और अन्य स्थलों पर स्थापित वाटर कूलर तत्काल ठीक कराए जाएं। गोआश्रय स्थलों में भी शेड एवं पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देश दिये कि खराब हैडपंप...