सीतापुर, अप्रैल 25 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के चयन में हुए भ्रष्टाचार का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को विकास भवन के बाहर आंगनबाड़ी आवेदिकाओं ने धरना प्रदर्शन किया, जिसके बाद कलेक्टेट परिसर में भी जमकर हंगामा काटा। एडीएम ने अभ्यर्थियों को समझाने का प्रयास भी किया लेकिन वह नहीं माने और अपनी मांगों के साथ लखनऊ की तरफ कूच कर गए। हालांकि लखनऊ पहुंचने से पहले ही तहसीलदार सदर अतुल सेन सिंह के आश्वासन के बाद ज्ञापन सौंप कर लखनऊ जाने की योजना को रद्द किया। इससे पूर्व में विकास भवन से लेकर डीपीओ , सीडीओ कार्यालय तक जमकर हंगामा हो चुका है। चयन में हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे को हिंदुस्तान समाचार पत्र ने सरकारी कर्मचारियों की पत्नी का बीपीएल कोटे से चयन शीर्षक से प्रमुखता से छापा था। विकास भवन परिसर व ज...