लखनऊ, जुलाई 1 -- सीतापुर रोड पर इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार सुबह बेकाबू कार ने दो बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों बाइक सवार मासूम समेत छह लोग घिसटते हुए कुछ दूर चले गए। जिसमें मामा-भांजे की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर सीतापुर की तरफ भाग निकला। इटौंजा के उदवतपुर निवासी रोहित बाइक से साथी संदीप के साथ मंगलवार सुबह जा रहे थे। सुबह 10 बजे वह सीतापुर रोड पर इटौंजा रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे थे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने रोहित की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों अनियंत्रित होकर बाइक समेत दूर जा गिरे। चीख पुकार पर कार ड्राइवर ने रफ्तार और बढ़ा दी। भागने के चक्कर कार ड्राइवर ने आगे चल रही बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार भिठौली के प्रतीक उनकी बहन अनुष्का, भांजा अंश व मासूम भांजी आरु...