हरिद्वार, फरवरी 11 -- सीतापुर रेलवे फाटक पर सोमवार दोररात जंगली हाथी के आने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। काफी देर तक जंगली हाथी फाटक के पास ही खड़ा रहा। इस दौरान लोगों को हाथी की वीडिया बनाकर वायरल भी की। वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। आबादी क्षेत्र में जंगली हाथियों के आने-जाने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जगजीतपुर में आए दिन जंगली हाथियों की आवाजाही से लोगों में दहशत बनी हुई है। देर रात एक जंगली हाथी सीतापुर रेलवे फाटक के पास घनी आबादी में आकर घुस गया। हाथी को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...