सीतापुर, जनवरी 22 -- केसरीगंज, संवाददाता। लहरपुर में तीन युवकों का कार पर स्टंट करते गुरुवार को एक वीडियो वायरल हुआ। 24 सेकंड के वीडियो में नजर आ रहा है कि तीनों युवक कार के गेट का शीशा खोलकर लटके हुए हैं। तीनों युवक एक हाथ से कार का गेट पकड़े हैं वहीं, दूसरे हाथ से वह मोबाइल पकड़े थे। आरोपियों ने रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर लहरपुर पुलिस ने कार्रवाई कर कार सीज कर दी है। रील बनाने का यह शौक कहीं हादसे का कारण न बन लाए। जिले में दो साल पहले रेलवे ट्रैक पर रील बनाने के पति- पत्नी और मासूम की जान चली गई थी। इंस्पेक्टर लहरपुर अरविंद सिंह ने बताया कि कार से स्टंट करने के वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर जांच पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि यह वायरल वीडियो बुधवार रात का है। कार के नंबर के आधार पर आर...