सीतापुर, जून 16 -- सीतापुर,संवाददाता। जिले में 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने के लिए तैयारियां जोरों से चल रही है। रविवार को सेक्रेट हार्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल में योग सप्ताह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री राकेश राठौर गुरू ने किया है। योग सप्ताह के पहले दिन मुख्य अतिथि ने सभी को योग के महत्व के बारे में बताकर सभी से प्रतिदिन 30 मिनट योग करने की अपील की है। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक और यूनानी अधिकारी डा. अमित गुप्ता ने किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार गुप्ता, नगर पालिका सीतापुर प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी, एडीएम नीतीश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...