सीतापुर, मई 7 -- महमूदाबाद, संवाददाता। नगर पालिका परिषद महमूदाबाद में अवर अभियंता के पद पर राघवेन्द्र सिंह को सम्बद्ध किया गया है। राघवेन्द्र सिंह सीतापुर नगर पालिका परिषद के जेई हैं। एडीएम ने उन्हें महमूदाबाद में जेई के पद पर सम्बद्ध किया है। बीते शुक्रवार को पालिका के सभासदों ने डीएम को सम्बोधित ज्ञापन देकर बताया था कि जेई महेन्द्र कुमार तैनाती के बावजूद कार्यालय नहीं आ रहे हैं जिससे उनका कामकाज प्रभावित है। जिसके बाद जेई महेन्द्र कुमार का सम्बद्धीकरण समाप्त करते हुए राघवेन्द्र सिंह को महमूदाबाद से संबद्ध किया गया है। ईओ शैलेन्द्र दुबे ने बताया कि नए जेई के तैनाती का आदेश प्राप्त हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...