सीतापुर, जुलाई 9 -- सीतापुर, संवाददाता। पौधरोपण तैयारियों की समीक्षा हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता राजस्व, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव नोडल अधिकारी पी. गुरू प्रसाद ने की। बैठक के दौरान नोडल अधिकारी ने गड्ढा खुदान की प्रगति, रोपण हेतु वन विभाग की नर्सरियों से पौध उठान हेतु इंटेंट की प्रगति तथा जारी इंटेंट के सापेक्ष पौध ढुलान की प्रगति की समीक्षा की। नोडल अधिकारी ने निर्देश दिए कि समस्त कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाये। उन्होंने कहा कि पौधों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाये तथा उनकी जियो टैगिंग का कार्य समय से पूर्ण कराया जाये। नोडल अधिकारी ने गोमती एवं सरायन नदियों के पुनर्जीवीकरण हेतु इनके किनारे लगाये जाने वाले वृक्षों तथा तालाबों के खुदान आदि क...