बरेली, अगस्त 10 -- सीतापुर में हेपेटाइटिस का आउटब्रेक के बाद बरेली में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। जिले में हेपेटाइटिस की स्क्रीनिंग बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। खासकर बहेड़ी में संचालित हो रही क्लीनिक में हेपेटाइटिस के लक्षण वाले मरीजों की अनिवार्य रूप से जांच कराने को कहा गया है। प्रदेश के कई जिलों में हेपेटाइटिस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। जिले में बहेड़ी सबसे अधिक संवेदनशील है। यहां मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए हेपेटाइटिस क्लीनिक का भी संचालन शुरू हो गया है। इस समय सीतापुर में हेपेटाइटिस का आउटब्रेक हो गया है। शासन के निर्देश पर सीतापुर में प्रदेश स्तरीय टीम भेजी गई है जिसमें मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अखिलेश्वर सिंह शामिल हैं। सीतापुर में हेपेटाइटिस के आउटब्रेक को देखते हुए जिला अस्पताल और बहेड़ी में हेपेटाइटिस की स्...