बरेली, मार्च 10 -- सीतापुर के माहौली में पत्रकार राघवेन्द्र बाज़पेई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने से पत्रकारों में गुस्सा है। इससे नाराज क्षेत्र के पत्रकारों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर तहसील चौराहे से लेखपाल प्रशिक्षण केन्द्र तक जुलूस निकाल विरोध जताया। बाद में उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार दुष्यन्त प्रताप सिंह को सौंप कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में पत्रकारों ने पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेयी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की। मृतक पत्रकार के परिजनों को 5 करोड़ रुपए का मुआवजा दिए जाने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने के साथ ही पत्रकारों को सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है। इसमें सर्वेश उपाध्याय उर्फ बब्बू महाराज, किशोर गंगवार, विश्वदेव राठौर, दिनेश गंगवार, सुमित कुमार, ...