लखनऊ, सितम्बर 30 -- जानकीपुरम में चेन लूट के बाद व्यवसायी अतुल कुमार जैन की हत्या के मामले में सीतापुर में मृत मिले बदमाश संजय यादव का शव मौत के बाद सिधौली-अटरिया लिंक रोड पर फेंका गया था। सिधौली थाने में संजय यादव के परिवारीजनों की तहरीर पर तीन परिचितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि प्राथमिक जांच में पुलिस की तफ्तीश में हत्या की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस का दावा है कि संजय ने अपने किसी परिचित के यहां शरण ले रखी थी। वहां उसने शराब पी। इसके बाद फांसी लगा ली। फंदे पर संजय को लटका देख उसके परिचित घबराकर खुद को बचाने के लिए शव सिधौली-अटरिया लिंक रोड पर फेंककर चले गए। संजय पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। 25 सितंबर को लूट और हत्या में शामिल उसके रिश्तेदार अविंद को गुडंबा पुलिस ने मुठभेड़ ...