सीतापुर, जून 13 -- यूपी के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां शारदा नदी में नहाने गए लखीमपुर खीरी के चार किशोर डूब गए। जिससे नदी की तेज धार में दो किशोर बह गए। जबकि बाकि दो के शव बरामद हुए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। ये मामला जिले के तंबौर कोतवाली क्षत्र का है। जहां शुक्रवार शाम खीरी जिले के ईसानगर के हसनपुर कटौली गांव के छह किशोर डेबर घाट पुल पर नहाने गए। वहां चार किशोर नदी में नहाने के लिए उतरे लेकिन तेज धार होने के कारण चारों युवक बह गए। हादसे की सूचना पर खीरी की ईसानगर पुलिस, धौरहरा सीओ, एसडीएम धौरहरा भी मौके पर पहुंचे। वहीं, सीतापुर जिले की ओर से तंबौर व लहरपुर पुलिस, फ्लड पीएसी सीतापुर पहुंची। कुछ देर बाद दो किशोरों का शव बरामद हुआ। वहीं, बाकि ...