हरिद्वार, नवम्बर 20 -- ज्वालापुर क्षेत्र में एक बंद पड़े किराए के मकान का ताला तोड़कर लाखों की नगदी, विदेशी मुद्रा और जेवरात चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित के लौटने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना ज्वालापुर थाना क्षेत्र के रवि विहार कॉलोनी सीतापुर की है। पीड़ित हरेंद्र लोहियाल ने बताया कि 13 नवंबर को उनकी ताईजी के निधन की सूचना मिली, जिसके चलते उन्हें अचानक अपने पैतृक गांव टनोला, ग्राम आलकोट, जिला चमोली जाना पड़ा। कमरे पर ताला लगाकर वे परिवार सहित गांव चले गए थे। इसी दौरान 14 नवंबर रात चोर किसी समय कमरे का ताला तोड़कर अंदर घुसे और चोरी की घटना का अंजाम दिया। 15 नवंबर को मकान मालिक ने फोन कर सूचना दी कि कमरे का ताला टूटा पड़ा है और अंदर सामान बिखरा हुआ है। यह सुनकर उनका परिवार 16 नव...