सीतापुर, मार्च 10 -- यूपी के सीतापुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। वह रोज किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं। पत्रकार राघवेंद्र हत्याकांड का खुलासा अभी हो नहीं पाया है। सोमवार देर शाम एक बार जिला फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। रामकोट थाना क्षेत्र के बबुरी गांव के पास घात लगाए हमलावरों ने घर वापस जा रहे जैतीखेड़ा के पूर्व प्रधान गोपी नाथ यादव को ताबड़तोड़ गोलियां मारकर घायल कर दिया। जानकारी के बाद आनन फानन ने परिजनों द्वारा घायल को जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। घायल गोपी यादव जिला कचेहरी में मुंशी का काम भी करते थे। घटना का आरोप वर्तमान प्रधान के पोते सिमरन सिंह व साथियों पर लगा है। देर शाम गोपी नाथ यादव अपने साथी सर्वेश के साथ कचेहरी से काम निपटाकर घर जा रहे थे। त...