संवाददााता, जनवरी 17 -- यूपी में सीतापुर के कमलापुर में गुरुवार रात पत्नी के साथ बाइक से जा रहे युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। पत्नी का आरोप है कि एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से वह दोनों बाइक से गिर गए। हादसे में पति की मौत हो गई जबकि वह बाल- बाल बच गई। वहीं, मृतक के भाई ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगा कमलापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। लखनऊ नगराम के करौरा निवासी राजू (32) की शादी आठ माह पहले कमलापुर के बलदेव नगर में आशाराम की बेटी पप्पी के साथ हुई थी। राजू मकर संक्रांति पर गुरुवार को ससुराल आया था। गुरुवार शाम को वह पत्नी पप्पी के साथ बाइक से दवा लेने खैराबाद गया था। पत्नी के मुताबिक वह बाइक से दवा लेकर लौट रहे थे वह कुंवरपुर गांव के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन...