संवाददाता, अक्टूबर 17 -- यूपी में सीतापुर के अटरिया में हिन्द अस्पताल के सामने शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पुलिया से टकरा कर पलट गई। एंबुलेंस सवार मरीज समेत चार लोगों की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़ी महिला भी एंबुलेंस के नीचे दब गई। हादसे के समय एंबुलेंस मरीज को लेकर उत्तराखंड से वाराणसी जा रही थी। इंस्पेक्टर अटरिया के मुताबिक उत्तराखंड निवासी विशाल पाण्डेय की कमर में दिक्क्त थी। वह सही से उठ बैठ नहीं पा रहे थे। दिव्यांशु पाण्डेय भाई विशाल पाण्डेय को गुरुवार को एंबुलेंस से उत्तराखंड से वाराणसी इलाज कराने ले जा रहे थे। शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे वह सीतापुर के अटरिया पहुंचे ही थे तभी एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पुलिस से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसा देख चीख पुकार मच गई। सड़क किनारे सवारी का...