सीतापुर, जून 15 -- सीतापुर, संवाददाता। आजाद समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर ने मिश्रिक विधानसभा के कई ग्राम पंचायतों में भ्रमण किया। लोगों का हालचाल जाना और क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूछा। मौजूदा किसानों ने अपना दर्द बयां किया और ग्रामीण अंचलों में बिजली की व्यवस्था को लेकर बताया की यहां पर नियमित बिजली न आने के कारण अधिकतर समर सेबल बंद पड़े, जिसके कारण धान की बेड़ नहीं लग पा रही है। सौरभ किशोर ने कहा हमारी पार्टी की विचारधारा है। सबको साथ लेकर चलना है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इमरान खान, अल्ताफ हुसैन आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...