हरदोई, दिसम्बर 24 -- बेनीगंज, संवाददाता। बेनीगंज प्रताप नगर से सीतापुर मार्ग चौड़ीकरण के तहत सड़क किनारे खड़े पेड़ों का निगम ठेकेदारों द्वारा कटान कराया गया। मनमानी की शिकायतें ग्रामीणों ने की थीं। आरोप है कि कटान के सबूत मिटाने के उद्देश्य से पेड़ों के ठूंठ और जड़ें भी तुरंत खुदवा दी गईं। अब जांच में खुलासे के बाद कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मामले की जानकारी मिलते ही वन रेंज कछौना के रेंजर विनय कुमार सिंह और संडीला एसडीओ अर्चना रावत ने संयुक्त रूप से मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान यह पुष्टि हुई कि सड़क किनारे निर्धारित मानकों से अधिक पेड़ों का कटान किया गया है। इसके बाद संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। निरीक्षण के दौरान एसडीओ अर्चना रावत ने कहा कि जांच में कहीं-कहीं पर तय मानक से अधिक...