सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली के काजियारा में महिला कोटेदार ने सतर्कता से डीसीएम में चोरी से ले जाई जा रही सरकारी चावल की 21 बोरिंया पकड़ी गई। डीसीएम चालक चावल की बोरियां केबिन और गाड़ी की छत पर छिपा कर ले जा रहा था। सूचना पर पूर्ति विभाग के अधिकारियों से शिकायत की। मौके पर अधिकारी गाड़ी को कब्जे में लेकर जांच कर रहे हैं। कोटेदार सहरिज फातिमा के मुताबिक डीसीएम में छिपाकर 21 बोरी चावल छिपाकर ले जाई जा रही थी। उन्होंने पूरे मामले का वीडियो भी बनाया है। खाद्यान्न पकड़े जाने के बाद चालक और उसके साथ मौजूद लेबर खाद्यान्न व गाड़ी छोड़कर भाग गए। महिला कोटेदार ने मामले की शिकायत जिला पूर्ति अधिकारी से की। उनका आरोप है कि कार्रवाई करने के बजाय कुछ अधिकारी उन पर ही दबाव बना रहे हैं। उनका यह भी आरोप है कि ठेकेदार मीटिंग में काल...