सीतापुर, अप्रैल 25 -- सीतापुर, संवाददाता। एसपी अंकुर अग्रवाल ने वृहस्पतिवार देर शाम जिले में आकर कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने सबसे राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक करते नजर आए। बैठक में जिले के लंबित अपराधिक मामलों की जानकारी ली। एसपी ने बताया उनकी प्राथमिकता जनपद को अपराध मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे अपराध करने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी। इसके अलावा गुमशुदा महिलाओं और किशोरियों की बरामदगी प्राथमिकता में शामिल है। कहा कि जिले में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाया जाएगा। अंकुर अग्रवाल 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर नौकरी करते हुए यूपीएससी की परीक्षा पास की। अंकुर अग्रवाल की पत्नी वृंदा शुक्ला 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...