सीतापुर, जून 10 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास खंड गोंदलामऊ में सोमवार को मनरेगा मजदूरों ने अपनी लंबित मजदूरी के भुगतान को लेकर प्रदर्शन किया। संगतिन किसान मजदूर संगठन की अध्यक्ष रिचा सिंह के नेतृत्व में मजदूरों ने एपीओ बाबूराम को ज्ञापन सौंपा। ग्राम पंचायत जरिंगवा के मजदूरों ने बताया कि उन्होंने 22 से 28 मार्च तक श्रीकेशन के खेत से रज्जू के खेत तक मिट्टी पटान का काम किया था। इस काम के लिए उन्हें केवल दो दिन की मजदूरी मिली है। चार दिन की मजदूरी अभी भी बकाया है। साथ ही पांच मजदूरों की छह दिन की मजदूरी का भुगतान भी नहीं हुआ है। मजदूरों ने बताया कि छह जून से वे फिर से श्रीकेशन के खेत से रज्जू के खेत तक मिट्टी पटान का काम कर रहे हैं। तीन दिन के काम में से केवल एक दिन की हाजिरी लगाई गई है। उन्होंने अपनी बकाया मजदूरी के भुगतान के साथ-साथ जॉब कार्...