सीतापुर, जून 16 -- सीतापुर, संवाददाता। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र ने निजीकरण के प्रकरण में विद्युत नियामक आयोग की अवैधानिक कार्यवाही के विरोध में 16 जून को मौन विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। वहीं पॉवर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा मनमाने ढंग से किए गए हजारों स्थानांतरण को लेकर भी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि शांतिपूर्वक 200 दिन से लगातार निजीकरण के विरोध में बिजलीकर्मियों के आंदोलन से बौखलाए पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष ने हजारों बिजली कर्मचारियों को बिना किसी नीति के प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने में स्थानांतरित कर दिया है। संघर्ष समिति ने आरोप लगाया कि भीषण गर्मी में इतने बड़े पैमाने पर प्रदेश के एक कोने से दूसरे कोने में हजारों कर्मचारियों का स्थानांतरण कर पॉवर कारपोरेशन के अध्यक्ष ...