सीतापुर, मई 5 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले के पांच केंद्रों पर नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) यूजी की परीक्षा रविवार को आयोजित हुई। परीक्षा को लेकर प्रशासन सुबह से ही चौकन्ना था। परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर सुबह से ही उत्साह और चेहरे पर चिंता की लकीर भी देखने को मिली। प्रवेश लेने के लिए दूर दराज से आने वाले परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर सुबह 11 बजे से ही पहुंचने लगे। सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश मिला। परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों ने बताया कि पेपर पिछले साल के मुकाबले कठिन आया था। जीव विज्ञान में 90, भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान में 45-45 प्रश्न आए। बताया कि भौतिक विज्ञान के प्रश्न पिछली बार हुए पेपर के मुकाबले कठिन थे, जिसमें न्यूमेरिकल प्रश्न लंबे और कठिन थे। वहीं, रसायन विज्ञान के विषय में ...