सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। हिन्दू कन्या महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब प्रभारी डॉ. वन्दना सिंह के द्वारा छात्राओं के मध्य सड़क सुरक्षा संबंधित नुक्कड़ नाटक, भाषण, पोस्टर, क्विज एवं रील मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में सिदरा उमर अंसारी, निधि सिंह एवं रोशनी सिंह का क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहा। रील मेकिंग प्रतियोगिता में वंशिका मिश्रा, प्रियंका त्रिवेदी एवं अनामिका पटेल का क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान रहा। पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका पटेल प्रथम, इशिता प्रजापति एवं सिदरा उमर अंसारी द्वितीय तथा अनीता देवी तृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम में नेहा देवी, डॉ. पूनम सिंह, अरुणा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...