सीतापुर, जून 15 -- सीतापुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में केंद्र की मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर, अमृत काल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के 11 वर्ष विषयक आधारित संकल्प सभा का आयोजन महोली विधानसभा के अंतर्गत एलिया ब्लॉक में किया गया। इस संकल्प सभा में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी नीरज सिंह व अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने की। जिला प्रभारी नीरज सिंह ने 11 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा राष्ट्र की सेवा व योजनाओं एवं क्रियाकलापों पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि आज भारत आर्थिक संपन्नता के साथ-साथ वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत स्थिति के साथ उपस्थित है। इस अवसर पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा जारी संकल्प पत्र भी पढ़ा। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संजय सिंह, मं...